झारखंड पुलिस अवर निरिक्षक भर्ती परीक्षा, 2017 (31-8-2017) प्रथम पाली

0

झारखंड पुलिस अवर निरिक्षक भर्ती परीक्षा, 2017 (31-8-2017) प्रथम पाली

1. भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान कब अस्तित्व में आया था ?
2. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे ' पंजाब केसरी ' के नाम से जाना जाता हैं ?
3. राज्य में संवैधानिक प्रशासन की विफलता पर इस अनुच्छेद के तहत राज्य आपातकाल घोषीत किया जाता हैं ?
4. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का चिन्ह क्या हैं ?
5. ' वस्तु और सेवा कर ' कब से अस्तित्व में आ रहा हैं ?
6. अशोक चक्र में कितनी तिलियाँ है ?
7. भारतीय संविधान कब अस्तित्व में आया था ?
8. 21 जुलाई, 2017 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरु की गई पेंशन योजना के तहत कितना प्रतिशत रिटर्न आश्वासित हैं ?
9. विश्व में फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत का स्थान कौनसा हैं ?
10. बॉक्साईड का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला भारत का राज्य कौनसा है ?
11. G20 शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित हुआ था ?
12. जुलाई, 2017 में भारत के मौजुदा मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
13. मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बॉडी बिल्डर का नाम लिखिए-
14. ' सन्तोष ट्रॉफी ' किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
15. इनमें से युनाइटेड किंग्डम की मुद्रा कौनसी हैं ?
16. ' विंग्ज ऑफ फायर ' पुस्तक किसने लिखी है ?
17. वर्ष 2017 में के जे येसुदास को कौनसा पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
18. ज्ञानपीठ पुरस्कार 2016 किसे प्राप्त हुआ था ?
19. युनेस्को द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय भाषा दिवस कब मनाया जाता हैं ?
20. अरुणाचल प्रदेश की आधिकारीक भाषा क्या हैे ?
21. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
22. इनमें से कौनसी पुस्तक चेतन भगत ने नहीं लिखी हैं ?
23. शक्ति इकाइयों के बीच कोयला उपयोग की नीति को लागु करने वाला------ पहला राज्य बन गया हैं.
24. --------------- विश्व भर में रु2,000 करोड कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई हैं.
25. युनेस्को द्वारा प्रतिष्ठित विश्व पुस्तक राजधानी 2019 के रुप में ------- को चुना गया हैं.
26. सीएसआईआर केंद्रीय खनन एवं इंधन अनुसन्धान संस्थान ------ में स्थित हैं.
27. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 किसने जीता ?
28. भारत का राष्ट्रगान सर्वप्रथम 27 दिसम्बर,1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के---------- अधिेवेशन में गाया गया था.
29. विश्व के सबसे बडे थिएटर उत्सव, थिएटर ओलम्पिक के आठवे संस्करण्ं की मेजबानी 2018 में ---- करेगा.
30. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने--------- को भारतीय क्रिकेट टिम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया हेैं.
31. इस पौंधे का बीज मसाले के रुप में उपयोग किया जाता हेेै-
32. पक्षियों का शरीर किससे ढका होता हैं ?
33. मस्तिष्क की जिम्मेदारी इनमें से क्या होती हैं ?
34. WBC और RBC मानव शरीर में किस अनुपात में पाए जाते हैं ?
35. आधुनिक आवृत्त सारणी में आवृत्तों की संख्या-
36. --------------- स्पर्श करने के लिए संवेदनशील होते हैं.
37. जब कोई ऑब्जेक्ट अवतल मिरर के फोकस और वक्रता केंद्र के बीच रखा जाता हैं, तो बनाई गई छवि--
38. रक्षक कोशिकाओं अपनी सुजन----- में खो देती हैं.
39. बाहय श्वसन एक------ प्रक्रिया हैं.
40. पौधों मेें जाइलम निम्नलिखीत में से कौनसा कार्य करता हैं ?
41. गलत वक्तव्य का चयन किजिए-
42. जब कंडक्टर का प्रतिरोध बढता है, तो बिजली-
43. फोकस लम्बाई 40 सेमी के उत्तल लेंस की शक्ति-------हैं.
44. निम्न से-------उच्चतम निरपेक्ष अपवर्तक सुचकांक है.
45. ----------- रोशनी एक गिलास प्रिज्म के साथ प्राप्त स्पेक्ट्रस में कम-से-कम विचलित होता हेै.
46. ऑक्सीजन में दो ऑक्सीजन परमाणुओं के बीच-----बॉन्ड हैं.
47. जल बिजली में संभावित अंतर में, मुल (0,0) के माध्यम से गुजरते वालों एक सीधी लकीर प्राप्त की जाती हैं, यह क्या प्रमाणित करता हैं ?
48. जल विदयुत संयंत्र की गतिविधियों का सही क्रम खोजें-
49. किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता उसके------ और सुचालक के----- पर आधारित होती है.
50. झारखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने निम्नलिखीत में से किस कम्पनी में काम किया हैं ?
51. पुरबी सिंहभुम जिले में कितने ब्लॉक हैं ?
52. झारखण्ड का राजकीय जानवर कौनसा हैं ?
53. झारखण्ड में सिंचीत कृषि भुमि का प्रतिशत लगभग---- हैं.
54. भारत में लोहे की खदानों में झारखण्ड कौनसे स्थान पर हैं ?
55. झारखण्ड के किस शहर का कुल भौगोलिक क्षेत्र सबसे अधिक हैे ?
56. झारखण्ड राज्य में कितने प्रमण्डल हैं ?
57. देवघर से किस नदी का उदगम होता हें ?
58. मैथोन बाँध किस नदी पर बना हैं ?
59. झारखण्ड के पहले समाज कल्याण मंत्री के रुप में ------- कैबिनेट मंत्री थे.
60. निम्नलिखीत में से कौनसा जिला संथाल परगना संभाग के अन्तर्गत नहीं आता हैं ?
61. झारखण्ड जगुआर सरकार द्वारा निम्नलिखीत में से किस शक्ति का नाम दिया गया हैं ?
62. झारखण्ड में कम-से-कम आबादी वाला जिला कौनसा हैं ?
63. निम्नलिखीत बॉलीवुड हस्तियों में से कौन जमशेदपुर में पैदा नहीं हुआ था ?
64. निम्नलिखित में सेराईकेला रियासत का आखिरी शासक कौन था ?
65. झारखण्ड के साहिबगंज जिले में कितने प्रभाग हैें ?
66. किताब 'स्वराज लुट गया' किसने लिखी ?
67. राज्य द्वारा दिए गए सर्वोच्च नागरीक पुरस्कार कौनसा हैं ?
68. ईशान किशन निम्न में से किसके लिए जाना जाता है ?
69. छोटानागपुर शैली की कला को किस प्रसिध्द कलाकार से प्रोत्साहित किया गया था ?
70. झारखण्ड 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, किशोर लडकियों के सशक्तिकरण के लिए राजीव गाँधी योजना के अंतर्गत कितने जिलों को शामिल किया गया हैं ?
71. निम्नलिखीत में से कौनसा स्वाधार गृह कार्यक्रम के बारे में सत्य नहीं हैं ?
72. इंडियन इंस्टीटयुट ऑफ नैचुरल रेजिन एंड गम्स को पहले ---- के नाम से जाना जाता था.
73. एक्स.एल.आर.आई.को निम्नलिखीत वर्षों में से किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
74. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने लोक सभा चुनाव 2014 में सीटें जीती थी.
75. सी.एन.टी.एक्ट में अध्यायों को कुल संख्या---- हैं.
76. बिहार अनुसुचित क्षेत्र विनियमन अधिनियम---- में बनाया गया था.
77. भारतीय खजिन विदयापीठ,धनबाद कब अस्तित्व में आया ?
78. एन.ई.होरो------ से सम्बन्धित थे.
79. झारखण्ड के रा्ज्यपाल बनने से पहले द्रोपदी मुर्मु ओडीसा के किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहीं हैं ?
80. प्रज्ञा 9 किमी पश्चिम में यात्रा करती हैं, फिर वह दायें मुडकर 7 किमी यात्रा करती हैं, फिर बायें मुडकर 9 किमी यात्रा करती हैं, फिर वह वापस मुडकर 11 किमी यात्रा करती हैं, फिर वह दायें मुडकर 7 किमी यात्रा करती हैं, वह आरम्भिक स्थान से कितनी दुरी (किमी में )
81. पीयुष, मोहित तथा मीत का भाई है, श्वेता, मीत की माता हैं, तारन, पीयुष के पिता हैं, निम्नलिखीत में से कौनसा कथन सही नहीं हो सकता हैं ?
82. एक विशिष्ट कोड भाषा में, " HEAT " को '' LHCU '' लिखा जाता हैं, उसी कोड भाषा में '' PLAY'' को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
83. निम्नलिखीत प्रश्न में, अक्षरों का कौनसा समुह खाली स्थानों में क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला काे पुरा करेगा ?
ab_y_abz_xa_xy_ab_yx
84. मोनिश अपनी कक्षा में आरम्भ से 13 वें स्थान पर है तथा अंत से 17 वें स्थान पर हैं, वह उत्तीर्ण् हुए छात्रों में आरम्भ से 7 वें तथा अंत से 14 वें स्थान पर हैं, कितनें छात्र अनुत्तीर्ण् हुए हैं ?
85. आठ व्यक्ति F,G,H,I,J,K,L तथा M है, निम्नलिखीत जानकारी उनकी उँचाई के सम्बन्ध में दी गई है, यह सभी जानकारी उपरोक्त आठों व्यक्तियों से सम्बन्धित हैं. F,G से छोटा नहीं हैं. G,H से लम्बा नहीं है.H,I से छोटा नहीं है.I,J से छोटा हैं. J,K से छोटा नहीं है.K,L से ल
86. अग्रलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से तीन विकल्पों में कुछ समानता हैं तथा एक समुह बनाते हैं, उस अक्षर समुह को चुनिए जो उस समुह से सम्बन्ध नहीं रखता-
87. एक घन की सभी सतहों को रंगा गया हैं तथा फिर इसे एकसमान 125 छोटे में काटा जाता हैं, केवल एक सतह रंगी हुई घनों की संख्या कितनी हैं ?
88. एक बस X शहर से छुटती है, बस में बैठी महिलाओं की संख्या पुरुषो की संख्या से आधी है, Y शहर में 10 पुरुष बस से उतरते हैं और 5 महिलाएं बस में चढती हैं, अब महिलाओं और पुरुषों की संख्या समान हो जाती हैं, शुरुआत में बस में कितने यात्री चढे थे ?
89. निम्नलिखीत प्रश्न में, दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थीत करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें :
1. प्रस्तुति 2. सिफारिश
3. आगमन 4. चर्चा
5. परिचय
90. निम्नलिखीत प्रश्न में, दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थीत करें और फिर नीचे दिए गए विकल्पों के बीच से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनें :
1. हेक्टो 2. सेंटी
3. डेका 4. किलो
5. डेसी
91. निम्नलिखीत प्रश्न में , दिए गए शब्दों को एक सार्थक अनुक्रम में व्यवस्थीत करें और फिर नीचे दिए विकल्पों के बीच से सबसे उपयुक्त अनुक्रम चुनिए :
1. आय 2. प्रतिष्ठा
3. शिक्षा 4. सुख
5. नौकरी
92. यदि ÷ का अर्थ घटाव , x का अर्थ योग,- का अर्थ विभाजन, और + का अर्थ गुणा है, तो 20 x 8÷ 8-4+2=?
93. किन चिन्हों और अंको के विनियम से दिए गए समीकरण को सही किया जा सकता हैं ?
6 x 4 +2=16
94. यदि y0 के बराबर नहीं है, और xy=y/5, तो x का मान क्या हैं ?
95. भैंसों और मुर्गों के समुह में, पैरों की संख्या सिरों की संख्या की दोगुनी से अधिक 14 अधिक है, तो भैस की संख्या बताइए-
96. सात संख्याआें का योग 210 से कम हैं और 140 से अधिक हैं, सात अंकों का औसत (अंकगणित माध्य ) है-
97. त्रिभुज ABC का केन्द्रक शीर्ष् A से 6 सेमी दुर हैं, A से होकर त्रिभुज की माध्यिका की लम्बाई क्या हैं ?
98. 12x square और 27y square के बीच का अनुपात क्या है ?
99. एक आयत ABCD के कर्ण की लम्बाई 5 सेमी है और एक भुजा AB4 सेमी हैं, उस आयत ABCD का क्षेत्रफल क्या होगा ?
100. x एक ऐसी संख्या है, जिसका आधा उसके 20% से 15 अधिक हैं, x का 60% कितना होगा ?
101. साधारण ब्याज से 20 वर्षो में रु 2,05,000 के रु 4,10,000 बनने के लिए ब्याज की दर क्या होनी चाहिए ?
102. निम्नलिखीत में से कौनसी परिपुर्ण संख्याएं है ?
103. श्री.सोहन ने रु 2,750 के मुल्य की वस्तु पर जीएसटी के रुप में रु 192.50 का भुगतान किया, जीएसटी की दर ज्ञात किजिए-
104. एक सभागार में सीटों की संख्या में 12% की वृध्दी हुई है, टिकट की कीमत में भी 25% की वृध्दी हुई है, एकत्रित राजस्व पर क्या प्रभाव हैं ?
105. गलत वजन का उपयोग करते हुए एक दाल विक्रेता खरीददारी के दौरान 10% तक की और बेचने के दौरान 20% तक की बेईमानी करता हैं, उसका कुल लाभ क्या है ?
106. गार्गी ने अपने रुपयों में से 12.5% रुपये खर्च किए, शेष राशि में से 75% खर्च करने के बाद उसके पास रु 17,500 बचे, शुरुआत में उसके पास कितने रुपये होंगे ?
107. यदि A={1,2,3} और B={4,5} है, तो A x B निकालें.
108. आज मोहित का जन्मदिन हैं, अाज से 1 वर्ष मोहित की उम्र 12 वर्ष पहले वाली उम्र से दोगुनी हो जाएगी, मोहित की वर्तमान उम्र क्या हैं ?
109. 7 निरन्तर सम संख्याओं का औसत 36 हैं, तो छठी और दुृसरी संख्या का योग क्या हैं ?
110. 8 वर्ष में रु x की राशि रु 3x हो जाती है, तो कितने वर्षो में 5x हो जाएगा ? (साधारण ब्याज दर का उपयोग करें)
111. एक ठोस के किनारों की संख्या निकालें जिसके 10 समतल और 16 शीर्ष है-
112. एक कोण का माप निकालें जो स्वंय का पुरक है-
113. अनिवार्य रुप से किसी चक्रीय समानान्तर चतुर्भुज के असमान आसन्न भुजाएं होती हैं-
114. मोहन,जैनब और मनमोहन एक सिनेमा हॉल में बाहुबली 2 देख रहे थे, वे उनके लिए एक ही साइज की और प्रकार की पॉपकॉर्न बकेट लेना चाहते थे, मोहन ने पॉपकॉर्न की 5 बकेट ली, जैनब ने 4 बकेट ली. मनमोहन ने एक भी बकेट नहीं खरीदी इसलिए उसने मोहन और जैनब को रु 900 दिए, मोहन क

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.


Warning: Unknown: open(/opt/alt/php56/var/lib/php/session/sess_ci4op5o2vn44ebchv1sdqlb0a7, O_RDWR) failed: Disk quota exceeded (122) in Unknown on line 0

Warning: Unknown: Failed to write session data (files). Please verify that the current setting of session.save_path is correct (/opt/alt/php56/var/lib/php/session) in Unknown on line 0
satta king chart